‘बहन जी को इंडिया गठबंधन में आना चाहिए’, कांग्रेस जॉइन करने से पहले बोले इमरान

Sandesh Wahak Digital Desk: पश्चिमी यूपी के बड़े मुस्लिम चेहरों में से एक इमरान मसूद 7 अक्टूबर को कांग्रेस जॉइन करने वाले हैं. डेढ़ साल पहले कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी और फिर बहुजन समाज पार्टी में जाने वाले इमरान मसूद की कांग्रेस में घर वापसी हो रही है.

यूपी के सहारनपुर में कांग्रेस में वापसी पर इमरान मसूद ने कहा कि ‘मौजूदा हालात में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की. उसके बाद परिवर्तन का युग शुरू हुआ. पहले भी जब मैं पार्टी में था तो काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा था. दुर्भाग्य से 1-1.5 साल तक मैं पार्टी का हिस्सा नहीं था. अब मैं ‘घर वापसी’ कर रहा हूं.’

एक निजी चैनल से बातचीत में इमरान मसूद ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी छोड़कर नहीं जाना चाहते थे. मगर, कार्यकर्ताओं के दबाव में उन्हें पार्टी छोड़कर जाने का फैसला करना पड़ा.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा की तारीफ करने और बसपा को इंडिया गठबंधन में शामिल होने की सलाह देने के बाद ही इमरान मसूद को मायावती ने पार्टी से बाहर किया था.

इसको लेकर एक सवाल के जवाब में इमरान मसूद ने कहा कि बहन जी (मायावती) की राजनीति को देखकर ऐसा लगता है कि उनके ऊपर किसी तरह का दबाव है. मैं फिर से कहना चाहता हूं कि सपा, कांग्रेस और बसपा तीनों को ही साथ आना चाहिए. मैं फिर से बहन जी को कहूंगा कि वह कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के साथ आ जाएं.

 

Also Read: ‘ED और CBI ने मुझे गिरफ्तार क्यों नहीं किया’, ओमप्रकाश राजभर का बयान

Get real time updates directly on you device, subscribe now.