सीरियाई मिलिट्री एकेडमी पर हुआ ड्रोन अटैक, 100 लोगों की हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: सीरिया के होम्स शहर में स्थित मिलिट्री एकेडमी पर गुरुवार को ड्रोन से हमला हुआ। वहीं इस घटना में 100 कैडेट्स की मौत हो गई, जबकि 240 से ज्यादा लोग घायल हो गए। मृतकों में 6 बच्चे और 6 महिलाओं समेत 14 आम नागरिक भी बताए जा रहे। सेना के का कहना है कि मौतों का आंकड़ा बढ़ सकता है।
वहीं एक चश्मदीद ने कहा कि एकेडमी में ग्रेजुएशन सेरेमनी चल रही थी। जहाँ लोग ग्राउंड में चले गए थे और तभी वहां पर धमाका हुआ। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि वो बम कहां से आया, बस चारों ओर लाशें ही दिखाई दे रही थीं। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि इस घटना में सीरिया के रक्षा मंत्री अली महमूद अब्बास बाल-बाल बचे। वहीं हमले से कुछ मिनट पहले ही वो कार्यक्रम से निकले थे, जहाँ उनके जाते ही हथियारबंद ड्रोन ने वहां बमबारी और गोलाबारी शुरू हो गई।
दूसरी ओर सीरिया की सेना ने हमले के लिए विरोधियों को जिम्मेदार ठहराया है, जिन्हें इंटरनेशनल सपोर्ट मिला हुआ है। इस हमले की अब तक किसी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है। वहीं युद्ध से जूझ रहे सीरिया में इसे बड़े ड्रोन हमले के तौर पर देखा जा रहा है, इसे सीरियाई सैन्य ठिकानों पर अब तक का सबसे बड़ा खूनी हमला माना जा रहा है। सीरिया का संघर्ष 2011 में राष्ट्रपति बशर अल-असद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के साथ शुरू हुआ, जो सिविल वॉर में बदल गया। वहां पर अब तक हजारों लोगों ने जान गंवाई है जबकि लाखों लोगों को देश छोड़कर जाना पड़ा।
Also Read: Kenya: स्कूल की 95 छात्राओं के शरीर का निचला हिस्सा अचानक से हुआ पैरालाइज, वीडियो वायरल