Asian Games 2023: भारत ने मारी गोल्ड की हैट्रिक, महिला और पुरुष टीम ने आर्चरी में किया कमाल
Asian Games: चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स का आज 12वां दिन है. यहां पर भारत का लगातार जलवा जारी है. गुरुवार (5 अक्टूबर) को भारत के खिलाड़ियों ने तीसरा गोल्ड मेडल जीतते हुए दिन की हैट्रिक पूरी कर ली. तीरंदाजी (आर्चरी) में भी भारत के नाम दूसरा गोल्ड मेडल आया.
गुरुवार को शुरुआत में भारत की महिला कंपाउंड टीम ने गोल्ड मेडल जीता था. इसके बाद स्क्वैश में मिक्स्ड डबल्स में गोल्ड आया और अब पुरुष कंपाउंड टीम ने भी गोल्ड मेडल जीतकर यह हैट्रिक पूरी कर ली है.
इसी के साथ भारत के कुल गोल्ड मेडल्स की संख्या 20 तक पहुंच गई है. कुल मेडल की बात करें तो यह संख्या अब 83 तक पहुंच गई है. भारत ने इन खेलों में अभी तक 20 गोल्ड, 31 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं.
इससे पहले बुधवार का दिन भारत के लिए एक बार फिर से एथलेटिक्स की दुनिया में यादगार रहा. भारत की तरफ से जेवलिन थ्रो में नीरज चोपड़ा ने गोल्ड और किशोर जेना ने सिल्वर मेडल जीते. वहीं, ट्रैक इवेंट में हरमिलन बैंस, पारुल चौधरी और अविनाश साबले का जलवा देखने को मिला.
Also Read: Asian Games 2023: भारत ने रचा इतिहास, नीरज चोपड़ा ने गोल्ड और किशोर जेना ने सिल्वर जीता