Asian Games 2023: भारत ने रचा इतिहास, नीरज चोपड़ा ने गोल्ड और किशोर जेना ने सिल्वर जीता
Asian Games: चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स का आज 11वां दिन है. इस प्रतियोगिता में भारत की तरफ से एथलीट नीरज चोपड़ा और किशोर कुमार जेना ने बुधवार को इतिहास रच दिया है.
पुरुषों के भाला फेंक फाइनल में नीरज ने गोल्ड मेडल जीता तो सिल्वर मेडल किशोर कुमार जेना को मिला. एशियन गेम्स के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ कि जैवलिन थ्रो के गोल्ड और सिल्वर मेडल भारत ने जीते.
Hangzhou Asian Games: Neeraj Chopra bags gold medal in Javelin throw with the best throw of 88.88 metres. Kishore Jena clinches silver medal pic.twitter.com/dmeg6meLX1
— ANI (@ANI) October 4, 2023
नीरज चोपड़ा मौजूदा वर्ल्ड और ओलंपिक चैंपियन हैं. वह लगातार दूसरी बार एशियाई खेलों के चैंपियन बने. हरियाणा के पानीपत से ताल्लुक रखने वाले नीरज चोपड़ा ने अपने चौथे प्रयास में 88.88 मीटर दूर भाला फेंका जो सीजन का बेस्ट है.
इस स्पर्धा का सिल्वर मेडल किशोर कुमार जेना को मिला. किशोर ने 87.54 मीटर का थ्रो किया. उन्होंने भी अपने चौथे प्रयास में ये थ्रो किया. किशोर जेना का ये निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
बता दें कि एशियन गेम्स 2023 नीरज चोपड़ा की साल की आखिरी प्रतियोगिता रही. नीरज ने इस साल की शुरुआत में बुडापेस्ट में अपना पहला विश्व चैंपियनशिप स्वर्ण पदक जीता था, लेकिन पिछले महीने वह अपना डायमंड लीग खिताब डिफेंड नहीं कर पाए थे.