Asian Games 2023: पारुल चौधरी ने जीता गोल्ड, भारत के मेडल्स की संख्या हुई 64
Asian Games: चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे 19वें एशियन गेम्स का आज 10वां दिन है. इस प्रतियोगिता में भारत की पारुल चौधरी ने महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में गोल्ड मेडल जीता है. यह एशियाई खेलों में महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में भारत का पहला गोल्ड है. इससे पहले कभी ऐसा नहीं हुआ है. यह भारत का 14वां गोल्ड है.
हांग्जो एशियन गेम्स 2023: भारत की पारुल चौधरी ने महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता।
(फोटो सोर्स: एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया) pic.twitter.com/R5Vg12nTtE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 3, 2023
इसके साथ ही, भारत के कुल मेडल्स की संख्या 64 हो गई है. इससे पहले विद्या रामराज ने 400 मीटर बाधा दौड़ में भारत को एक और मेडल दिला दिया है. उन्होंने 55.68 सेकंड का समय लेकर तीसरे स्थान पर रहीं और ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया.
बहरीन की अदेकोया ने 54.45 सेकंड का समय लेकर गोल्ड जीता. यह एशियन गेम्स का नया रिकॉर्ड भी है. वहीं, चीन की जियादी मो ने 55.01 सेकंड का समय लेकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया. बता दें कि भारत के पास अब कुल 64 मेडल्स हो गए हैं. जिसमें 14 गोल्ड, 24 सिल्वर और 26 ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल हैं.
Also Read: Asian Games 2023: श्रीकांत, सात्विक, चिराग अब दूसरे दौर में, आसान नहीं होगी आगे की राह