लखनऊ सहित यूपी के कई शहरों में महसूस किए गए भूकंप के झटके, हिल गईं ऊंची इमारतें

UP Earthquake : यूपी की राजधानी लखनऊ में मंगलवार दोपहर करीब 2:55 पर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि भूकंप के इन झटकों की तीव्रता कम थी।

पश्चिमी यूपी के जिलों में मंगलवार दोपहर को भूकंप के झटके महसूस किए गए। मेरठ, बागपत, मुजफ्फरनगर और शामली, सहारनपुर समेत आसपास के जिलों में भूकंप के झटके महसूस किए गए। मेरठ देहात क्षेत्र में 4:55 पर दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए।

बहुमंजिला इमारत में स्थित कार्यालय में काम करने वाले लोगों ने बताया कि पहला झटके के कुछ सेकेंड बाद दूसरा झटका आया। जिससे बचाव के लिए सभी लोग खुले मैदान में दौड़ पड़े। भूकंप का केंद्र नेपाल में बताया जा रहा है। भूकंप के झटके 2 :45 से 2 :55 बजे के बीच महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रियेक्टर स्केल पर 5.5 के करीब बताई जा रही है। हालांकि यह अलग- अलग शहरों में भिन्न हो सकती है।

 

Get real time updates directly on you device, subscribe now.