‘सबके घर जाकर गणना तो हुई नहीं, मैं कैसे मान लूं कि…’, OP राजभर का नीतीश सरकार पर बड़ा आरोप

Bihar Caste Based Survey: बिहार में सोमवार को जातिगत गणना की रिपोर्ट जारी कर दी गई. वहीं, इस गणना को लेकर यूपी की राजनीति में हलचल तेज है. इसी बीच सुभासपा प्रमुख और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने नीतीश सरकार पर धोखे का आरोप लगाया है.

बिहार की जातीय गणना को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि 36 प्रतिशत अतिपिछड़ों का आंकड़ा आया है. अति पिछड़ों के साथ इन्होंने धोखा किया है. इन 36 प्रतिशत लोगों को क्या दिया है. सत्ता में चाहे कांग्रेस रही हो या कोई भी रहा हो, हमेशा अतिपिछड़ों के साथ धोखा हुआ है. जिस जाति का नाम कोई नहीं जानता है उसका कहीं नाम नहीं है.

सुभासपा प्रमुख ने कहा कि जितना आंकड़ा वे दे रहे हैं, उतना तो सिर्फ एक जिले में हैं. जो जातियां राजनीति में अछूति रहीं हैं, उसे दूसरे में एडजस्ट कर लिया है. सामाजिक न्याय की बात करने वाले लालू यादव और सीएम नीतीश कुमार ने क्या कभी अनुसूचित जातियों को मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बिठाया है. हम रजवार, राजवंसी, राजभर, राजदोह जैसे समाज की आबादी 29 जिलों में है.

उन्होंने कहा कि वो जाति जातीय आंकड़ों में नहीं दिख रही हों तो सवाल उठता है, जिन जातियों की राजनीति में कम भागीदारी है उन्हें दूसरी जातियों में गिन लिया जाता है. सबके घर जाकर गणना तो हुई नहीं. सरकार के हिसाब से सही हो सकता है. लेकिन, मैं कैसे मान लूं कि ये सही है.

 

Also Read: Bihar: जातिगत गणना की रिपोर्ट पर जीतन राम मांझी ने CM नीतीश से की बड़ी मांग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.