स्पेन के मर्सिया में बड़ा हादसा, नाइटक्लब में लगी आग 13 लोगों की हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk : स्पेन के दक्षिणपूर्वी शहर मर्सिया में एक नाइटक्लब में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार आग थिएटर नाइट क्लब में सुबह करीब छह बजे लगी और तेजी से पूरे क्षेत्र में फैल गई, वहीं अभी आग लगने के कारणों के बारे में पता नहीं चला है।
मर्सिया की अग्निशमन सेवा ने एक वीडियो साझा किया है जिसमें दमकल कर्मी नाइट क्लब के अंदर आग की लपटों पर काबू पाने की कोशिश करते दिख रहे हैं, वहीं पुलिस और आपातकालीन सेवाएं शवों की तलाश और उनकी पहचान करने में लगी हैं। इसके बाबत जानकारी देते हुए अधिकारियों ने बताया कि मृतक संख्या बढ़ सकती है, इसके साथ ही शहर परिषद ने तीन दिन के शोक की घोषणा की है।
बता दें मरने वालों में से कई लोग एक ही ग्रुप के हैं, जो क्लब में जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे। वहीं पुलिस ने कहा कि शव बुरी तरह से जल गए हैं, जिससे उनकी पहचान नहीं हो पा रही है, जहाँ लोगों की पहचान के लिए अब डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। शहर के मेयर जोस बैलेस्टा ने बताया कि मर्सिया नगरपालिका सरकार ने आग में मारे गए लोगों के सम्मान में तीन दिनों के आधिकारिक शोक का ऐलान किया है, वहीं सिटी हॉल के बाहर स्पेनिश झंडे को आधा झुका दिया गया है।
Also Read: तुर्की: संसद के पास आत्मघाती विस्फोट, आतंकी हमले की आशंका