Lucknow Crime: सुरक्षा लेने के लिए BJP पार्षद ने अपने ही घर पर कराया सुतली बम से हमला, ऐसे हुआ सच का खुलासा

Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के राजधानी लखनऊ से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां के फैजुल्लागंज चतुर्थ वार्ड के बीजेपी पार्षद रामूदास कनौजिया ने अपने विरोधी को फंसाने और सुरक्षा लेने के लिए अपने ही घर पर बम से हमला करा लिया. इतना ही नहीं, उन्होंने ईंट-पत्थर और सुतली बम से हमले की सूचना देकर पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज करा दी.

इसके बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिससे पार्षद के इरादों का खुलासा हो गया. वहीं, पुलिस ने पार्षद समेत चार लोगों को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

बीजेपी पार्षद रामूदास कनौजिया
बीजेपी पार्षद रामूदास कनौजिया

जानें पूरा मामला

पूरा मामला मड़ियांव दाऊदनगर का है. यहां के निवासी पार्षद रामू दास कनौजिया ने शनिवार की देर रात पुलिस को सूचना दी कि करीब 01:15 बजे तेज धमाके की आवाज सुनाई दी. कुछ समझ पाता, तब तक घर पर पथराव होने लगा. जब वह बाहर निकला, तो कोई नजर नहीं आया. दो सुतली बम, सुतली बम के अवशेष, टूटा टाइल्स आदि पड़े हुए थे. पुलिस ने उनकी सूचना पर अज्ञात पर एफआईआर दर्ज कर ली.

इसके बाद एडीसीपी नॉर्थ एआर शंकर ने बताया कि रविवार की दोपहर को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. यह वीडियो पार्षद के दफ्तर का है. इसमें पार्षद के दफ्तर में 5-6 लोग बैठे नजर आ रहे हैं. सभी शराब पी रहे हैं. वहां मौजूद एक शख्स शेखर राजपूत नाम की इंस्टाग्राम आईडी से लाइव होता है. 8 मिनट 27 सेकंड तक वह लाइव रहा. इसमें पूरी शराब पार्टी कैद हुई. इसी दौरान एक शख्स हाथों में तीन सुतली बम लेकर दिखाई देता है.

इस मामले में एडीसीपी ने बताया कि पार्षद रामूदास कनौजिया ने खुद ही अपने घर पर हमले की साजिश रची थी. उनके ही परिचित लोगों ने बम चला पथराव किया. सभी से पूछताछ की जा रही है.

 

Also Read: Pratapgarh Crime: नाबालिग छात्रा के साथ गैंगरेप, तीनों आरोपी फरार

Get real time updates directly on you device, subscribe now.