UP Politics: इस तारीख से शुरू होगा सपा का प्रशिक्षण शिविर, अखिलेश यादव होंगे शामिल
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के प्रतापगढ़ में अपने लोक जागरण अभियान के तहत समाजवादी पार्टी 4-5 अक्टूबर को प्रशिक्षण शिविर चलाएगी. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सपा के इस अभियान को अहम माना जा रहा है. वहीं, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत पार्टी के सभी प्रमुख नेता इस अभियान में हिस्सा लेंगे. वहीं, लोक जागरण अभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. प्रतापगढ़ के बाद शाहजहांपुर, सुल्तानपुर व हरदोई में यह आयोजन होंगे. इसके लिए तैयारियां की जा रही हैं. इनकी तिथियां भी शीघ्र ही संबंधित कार्यकर्ताओं को बता दी जाएंगी.
कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविरों से पहले सपा गांव-गांव और मोहल्लों में छोटे-छोटे स्टडी सर्किल चलाकर अपने समर्थकों को धर्म, जाति, कट्टरता, उदारता व आर्थिक विकास पर लोहिया के विचारों से भी अवगत करा रही है. सपा सूत्रों के मुताबिक, 4-5 अक्टूबर को प्रतापगढ़ में होने वाले शिविर में पांच हजार से ज्यादा कार्यकर्ता भाग लेंगे.
कार्यकर्ताओं को विभिन्न सत्र चलाकर सपा की रीति-नीति और समाजवादी सरकारों के कामों की जानकारी दी जाएगी, ताकि लोकसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कार्यकर्ता इन बातों को आम लोगों के बीच रख सकें. साथ ही, कार्यकर्ताओं को अभी से लोकसभा चुनाव की तैयारियों में जुट जाने के लिए प्रेरित भी किया जाएगा.
बता दें कि अभी तक लखीमपुर खीरी, सीतापुर और बांदा में कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन हो चुका है. इन शिविरों में कार्यकर्ताओं को समाजवादी चिंतक डॉ. राममनोहर लोहिया, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर और सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की शिक्षाओं की जानकारी दी जाती है और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने के गुर भी सिखाए जाते हैं.
Also Read: UP Politics: नवरात्र पर अखिलेश यादव करेंगे इन सीटों के प्रत्याशियों का ऐलान