Asian Games 2023: अविनाश साब्ले ने जीता गोल्ड, निकहत जरीन को मिला ब्रॉन्ज
Sandesh Wahak Digital Desk: भारत को वर्ल्ड चैंपियन निकहत जरीन से फाइनल में पहुंचने की उम्मीद थी लेकिन यह दिग्गज मुक्केबाज सेमीफाइनल में थाईलैंड की छुतामत रक्षत से 3-2 से हार गईं और उन्हें ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। वहीं भारत और चीन के बीच खेले जा रहे मेंस टीम के फाइनल मैच में भारत के लक्ष्य सेन ने शानदार शुरुआत करते हुए जीत हासिल की है, आगे उन्होंने चीन के शी युकी को पहला गेम हारने के बाद लगातार दो गेम जीत मात दी।
वहीं भारत ने एशियन गेम्स 2023 में एक और गोल्ड मेडल अपने नाम कर लिया है, यह गोल्ड भारत को शूटिंग में मिला है। पुरुषों के ट्रैप इवेंट में भारतीय टीम ने 361 अंक लेकर ना सिर्फ एशियन गेम्स रिकॉर्ड बनाया बल्कि गोल्ड मेडल भी जीता, वहीं महिला टीम के ट्रेप शूटिंग इवेंट में भारत ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
एशियन गेम्स 2023 में भारत ने पहला मेडल सिल्वर के तौर पर जीता है, यह मेडल भारत को गोल्फ में मिला, जिसे दिलाते हुए अदिति अशोक ने इतिहास भी रच दिया। अब भारत की पहली महिला बन गई, जिन्होंने एशियन गेम्स के गोल्फ इवेंट में मेडल जीता है।
भारत की महिला मुक्केबाज निकहत जरीन आज अपना सेमीफाइनल मुकाबला खेलने उतरेंगी, यह मैच शाम साढ़े 4 बजे से होगा, जिसे जीतकर वो फाइनल का टिकट कटाने उतरेंगी। फाइनल में पहुंचते ही निकहत गोल्ड मेडल की भी दावेदार बन जाएंगी।
Also Read: Asian Games 2023: भारत को एक गोल्ड और 2 सिल्वर, महिलाओं ने किया शानदार प्रदर्शन