Rampur News: भरभराकर गिरी किसान के भूसाघर की कच्ची दीवार, तीन बच्चों की मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के रामपुर में रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ है. यहां के गांव में एक किसान के भूसाघर की कच्ची दीवार भरभराकर गिर गई. इसके मलबे में दबकर तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद मौके पर जुटे लोगों ने मलबा हटाकर पांचों बच्चों को बाहर निकाला. इसमें से दो बच्चों को अस्पताल भेजा गया.
दरअसल, यहां के सनकरी गांव के निवासी किसान आले हसन के भूसाघर की कच्ची दीवार रविवार की दोपहर को अचानक गिर गई. इसके मलबे में दबकर गली में खेल रहे इनायत (5) पुत्री जब्बार, अल्तमस (3) पुत्र सद्दाम निवासी ग्राम सनकरी तथा अलीम (3) पुत्र शन्नू निवासी ग्राम उदयपुर मिलक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, शारिक (5) पुत्र सत्तार और छोटे की तीन वर्षीय पुत्री अनम गंभीर रूप से जख्मी हो गई. ये पांचों बच्चे घर के पास ही खेल रहे थे.
वहीं, घटना की सूचना पर भोट पुलिस और बिलासपुर तहसीलदार निश्चय कुमार पहुंचे. तहसीलदार ने बताया सूचना अधिकारियों को भी दे दी गई है. मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने बताया कि भूसाघर की दीवार कच्ची थी. संभावना है कि बारिश होने की वजह से और कमजोर हो गई होगी. इसके चलते यह हादसा हुआ है.
Also Read: दोबारा एक्टिव करें एंटी रोमियो स्क्वाड, अभियान चलाकर करें कार्रवाई- CM योगी