Asian Games 2023: भारत को एक गोल्ड और 2 सिल्वर, महिलाओं ने किया शानदार प्रदर्शन
Sandesh Wahak Digital Desk : आज एशियन गेम्स 2023 का आज आठवां दिन है। चीन के हांगझोउ में खेले जा रहे इस गेम्स में रविवार को अदिति अशोक ने गोल्फ में दिन का पहला मेडल दिलाया, जहाँ उन्होंने विमेंस इंडिविजुअल इवेंट में सिल्वर जीता। इसके साथ वह एशियन गेम्स में गोल्फ में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला भी हैं।
वहीं शूटिंग के 50 मीटर मेंस ट्रैप इवेंट में पृथ्वीराज टोंडाइमैन, जुरावर सिंह और किनान चेनाई की तिकड़ी ने गोल्ड जीता। जबकि विमेंस के 50 मीटर ट्रैप में मनीषा कीर, प्रीति रजक और राजेश्वरी कुमारी ने सिल्वर मेडल जीता। इसके साथ ही भारत के अब 41 मेडल हो गए है। जिसमें 11 गोल्ड भी शामिल है।
भारत मेडल टैली में चौथे स्थान पर है। जबकि चीन पहले, जापान दूसरे और साउथ कोरिया तीसरे स्थान पर है। गोल्फ के अलावा रविवार को भारत का एक मेडल बैडमिंटन में पक्का है, जहां भारतीय मेंस टीम फाइनल में चीन से भिड़ेगी। इसके अलावा एथलेटिक्स के 7 फाइनल है।
वहीं भारत को मेंस शॉटपुट में तजिंदर पाल सिंह टूर, लॉन्ग जंप में मुरली श्री शंकर, विमेंस डिस्कस थ्रो में सीमा पूनिया और मेंस के स्टीपलचेज में अभिनाश साम्बले से मेडल की उम्मीद है। भारतीय बॉक्सर भी सेमीफाइनल में पहुंचकर अपना मेडल पक्का कर सकते हैं।
Also Read: Asian Games 2023: टेबल टेनिस में गोल्ड, ‘शूटिंग’ के बाद अब ‘मुक्केबाजी’ में बरसाएंगे पदक