आज से बदल गए यह 5 नियम, जान लीजिए इनके बारे में
Sandesh Wahak Digital Desk: आज से अक्टूबर का महीना शुरू हो गया है, वहीं आज से कई नियम बदलने वाले हैं। जहाँ इन सभी का कनेक्शन कहीं ना कहीं आपकी जेब से है यानी आपके मंथली बजट पर इनका कोई ना कोई असर देखने को मिलने वाला है। बता दें अब जैसे सरकार ने कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 200 रुपये बढ़ा दिए हैं यानी आपका बाहर खाने का बजट बढ़ सकता है।
इसी तरह यह 5 नियम भी आपकी जिंदगी बदलने वाले हैं, अक्टूबर से देश में जो नियम बदलने जा रहे हैं, उसमें नए टैक्स रूल से लेकर डेबिट-क्रेडिट कार्ड, बचत पर ब्याज और विदेश यात्रा इत्यादि शामिल है। आपको बता दें कि आज से सोर्स पर टैक्स कलेक्शन (टीसीएस) के नए रूल लागू होने जा रहे हैं, जहाँ इस नियम में बदलाव की वजह से आपके विदेश यात्रा पर होने वाले खर्च पर असर पड़ेगा।
वहीं विदेशी कंपनियों के शेयर, म्यूचुअल फंड या क्रिप्टोकरेंसी में निवेश करना महंगा होगा, इसके साथ ही विदेश में पढ़ाई करने जाने वालों पर भी इसका असर होगा। वहीं आरबीआई ने सभी बैंकों को निर्देश दिया है कि वह अपने कस्टमर्स को उनके डेबिट या क्रेडिट कार्ड का प्रोवाइडर चुनने का विकल्प दें। वह ग्राहकों को ये ऑप्शन नया कार्ड बनवाते वक्त या बीच में कभी भी उसे बदलने के वक्त, दोनों समय दें।
इसके ग्राहकों को ऐसे कार्ड चुनने में मदद मिलेगी, जो उनके ट्रांजेक्शन चार्जेस को कम कर सकता है। इसके साथ ही सरकार ने 1 अक्टूबर से 5 साल की पोस्ट ऑफिस आरडी पर ब्याज बढ़ाने का फैसला किया है, वहीं अब इस पर आम लोगों को 6.7 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। यह ब्याज दर अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के लिए लागू रहेगी।
प्राइवेट सेक्टर के एचडीएफसी बैंक की एफडी ब्याज दरें आज से कम हो रही हैं, बैंक ने 29 मई 2023 को हाई रिटर्न देने वाली स्पेशल एफडी शुरू की थी। जिसमें 35 महीनों के दौरान 7.20 प्रतिशत का रिटर्न मिलता था, अब इसमें कटौती की घोषणा जल्द बैंक करेगा।
Also Read: 2000 रुपये की नोट को लेकर RBI का आया नया अपडेट, बदलने की बढ़ी तारीख