Asian Games 2023: टेबल टेनिस में गोल्ड, ‘शूटिंग’ के बाद अब ‘मुक्केबाजी’ में बरसाएंगे पदक
Sandesh Wahak Digital Desk : चीन के हांगझोऊ ने चल रहे एशियन गेम्स 2023 के सातवें दिन भी भारतीय दल ने अपना जलवा दिखाया। शूटिंग में सिल्वर के बाद भारतीय मुक्केबाजों ने पदक पक्के किए। एथलीट्स फाइनल में पहुंचे। इसके बाद टेनिस में अनुभवी रोहन बोपन्ना ने रुतुजा भोसले के साथ मिलकर मिक्स्ड इवेंट का गोल्ड दिलाया। इस तरह भारत के पदकों की संख्या 35 हो चुकी है। इससे पहले कल छठे दिन भारत ने दो गोल्ड, चार सिल्वर और दो ब्रॉन्ज समेत कुल आठ मेडल्स जीते थे।
टेबल टेनिस में गोल्ड
रुतुजा भोसले और रोहन बोपन्ना की जोड़ी ने भारत को टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स इवेंट में गोल्ड मेडल दिला दिया है। चीनी ताइपे की एन-शॉ लियांग और सुंग हॉ हुआंग जोड़ी को तीसरे सेट में टाई ब्रेकर में हराया। 43 वर्षीय रोहन बोपन्ना देश की उम्मीदों पर खरे उतरे। इसी के साथ भारत साल 2002 से टेनिस में गोल्ड मेडल के सिलसिले को बरकरार रखने में कामयाब रहा।
मुक्केबाजी में मेडल और ओलिंपिक कोटा
टोक्यो ओलिंपिक 2020 की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट लवलीना बोरगेहेन ने सुयेओन सियोंग को हराकर 75 किग्रा सेमीफाइनल में प्रवेश किया और भारत के लिए मेडल पक्का कर लिया। हालांकि, अभी तक उन्हें पेरिस ओलिंपिक के लिए क्वालीफाइंग पोजिशन नहीं मिली है। 75 किग्रा वर्ग में केवल शीर्ष दो फिनिशरों को ही कोटा मिलता है।
मनिका बत्रा का अभियान समाप्त
टेबल टेनिस में भारत की सबसे बड़ी उम्मीद मनिका मत्रा को निराशा हाथ लगी है। चीन की वांग यिडी ने छठा गेम 11-5 से जीतकर मैच 4-2 से अपने नाम कर लिया है। वांग यिडी ने खेल के छठे राउंड में मनिका बत्रा को हरा दिया है और इस हार के साथ मनिका का 2023 एशियाई खेलों का अंत हो गया है। भारत 2 – 4 चीन (8-11, 12-10, 6-11, 4-11, 14-12, 5-11)
Also Read : Asian Games 2023: शूटिंग में भारत को मिला एक और गोल्ड, इस खिलाड़ी ने भी पदक किया पक्का