मारुति सुजुकी को मिला ₹139 करोड़ का नोटिस, कंपनी बोली- देंगे जवाब
Sandesh Wahak Digital Desk : मारुति सुजुकी इंडिया ने शुक्रवार को कहा कि उसे जीएसटी प्राधिकरण से कारण बताओ नोटिस मिला है। कंपनी ने कहा कि यह नोटिस पहले से चुकाए गए कर को वसूलने, ब्याज की मांग करने और जुर्माना लगाने के लिए जारी किया गया है। नोटिस में कुल 139.3 करोड़ रुपये की मांग की गई है।
मारुति सुजुकी इंडिया ने शेयर बाजार को बताया कि नोटिस जुलाई 2017 से अगस्त 2022 के दौरान कुछ सेवाओं पर ‘रिवर्स चार्ज’ के आधार पर कर देनदारी के मामले से संबंधित है। ‘रिवर्स चार्ज’ का मतलब है कि आपूर्ति की अधिसूचित श्रेणियों के संबंध में कर भुगतान का दायित्व ऐसी वस्तुओं या सेवाओं के आपूर्तिकर्ता के बजाय वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति प्राप्त करने वालों पर है।
मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा नोटिस जुलाई 2017 से अगस्त 2022 के दौरान कुछ सेवाओं पर रिवर्स चार्ज के आधार पर कर देनदारी के मामले से संबंधित है। रिवर्स चार्ज का मतलब है कि आपूर्ति की अधिसूचित श्रेणियों के संबंध में टैक्स भुगतान का दायित्व ऐसी वस्तुओं या सेवाओं के आपूर्तिकर्ता के बजाय वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्ति प्राप्त करने वालों पर है। कंपनी ने कहा कि नोटिस के कारण उसकी वित्तीय, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और नोटिस का जवाब दाखिल किया जाएगा। कंपनी ने कहा कि नोटिस के कारण उसकी वित्तीय, संचालन या अन्य गतिविधियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है और नोटिस का जवाब दाखिल करेगी।
Also Read : लखनऊ अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक का लाइसेंस रद्द, रिजर्व बैंक ने इस वजह से की कार्रवाई