Loksabha Election 2024 को लेकर केंद्रीय मंत्री Nitin Gadkari का बड़ा ऐलान

Nitin Gadkari on Loksabha Election 2024 : केंद्र की मोदी सरकार में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. नितिन गडकरी महाराष्ट्र के वाशिम में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने कहा कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में उनकी तरफ से कोई भी बैनर-पोस्टर नहीं लगाया जाएगा.

इसके अलावा चुनाव के दौरान न तो किसी को चाय पिलाई जाएगी, भले ही उनको वोट मिलें या फिर न मिलें. जिन्हें वोट देना है दें न देना हो न दें, लेकिन न तो रिश्वत लूंगा…न रिश्वत लेने दूंगा.

नितिन गडकरी ने किया ऐलान

वाशिम में नितिन गडकरी 3 नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट्स के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इस दौरान नितिन गडकरी ने लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) को लेकर कहा कि इस बार चुनाव बिना बैनर-पोस्टर के लड़ेंगे.

किसी को भी चाय ऑफर नहीं करेंगे. जिसे वोट देना होगा देगा न देना होगा नहीं देगा, लेकिन रिश्वत नहीं लेने दूंगा.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.