बलूचिस्तान में हुआ बड़ा धमाका, 6 लोगों की हुई मौत

Balochistan bomb blast: ताजा खबर बलूचिस्तान से है, जहाँ जिला मस्तुंग के अल-फलाह मस्जिद के पास ईद मिलाद-उल-नबी के जुलूस को निशाना बनाकर एक विस्फोट किया गया है।

वहीं इस हमले में 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जहाँ कम से कम 30 लोगों के घायल होने की खबर है। जानकारी के अनुसार अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है, अस्पताल स्टाफ को तुरंत पहुंचने का निर्देश दिया गया है। वहीं विस्फोट में एक पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) की मौत हो गई है, वहीं इस महीने की शुरुआत में उसी जिले में एक विस्फोट में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम-फजल (जेयूआई-एफ) नेता हाफिज हमदुल्ला सहित कम से कम 11 लोग घायल हो गए थे।

वहीं पिछले साल अक्टूबर में मस्तुंग के क़ाबू के पहाड़ी इलाके में दो वाहनों को निशाना बनाकर किए गए बम हमले में तीन लोग मारे गए थे और छह अन्य घायल हो गए थे। वहीं पाकिस्तान में आए दिन आतंकी हमले होते हैं, जहाँ आतंकी समूहों के बीच अंतर कलह की वजह से भी हमलों को अंजाम दिया जाता है।

इसी साल जनवरी में क्वेटा में एक मस्जिद में विस्फोट किया गया था जिसमें दस लोग मारे गए थे, इस हमले में कम से कम 20 लोग घायल हो गए थे। वहीं पाकिस्तान लंबे समय से बलूचिस्तान में उग्रवादियों के विद्रोह से जूझ रहा है, जो प्रांत की संपत्ति में बड़ा हिस्सा मांग रहे हैं। इसके साथ ही तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के हमलों से जूझ रहा है जिसे आमतौर पर पाकिस्तानी तालिबान भी कहा जाता है।

Also Read: 371 दिन बाद स्पेस से लौटा अमेरिकी एस्ट्रोनॉट, स्पेसक्राफ्ट में खराबी की वजह से हुए लेट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.