ग्रेड सी स्टेनोग्राफर पदों पर निकली वैकेंसी, चेक करिये इससे जुड़ी डिटेल्स
Jobs Notification: अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद फायदेमंद साबित होगी, जहाँ कर्मचारी चयन आयोग यानी SSC की तरफ से ग्रेड ‘सी’ स्टेनोग्राफर के पदों पर भर्ती निकाली है। वहीं इन पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।
जो इच्छुक उम्मीदवार ग्रेड ‘सी’ स्टेनोग्राफर्स लिमिटेड विभागीय प्रतियोगी परीक्षा, 2020, 2021 और 2022 के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे सभी आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वहीं इस भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर 2023 है, जहाँ इस परीक्षा को CBT मोड में आयोजित कराया जाएगा। वहीं यह परीक्षा संभवतः फरवरी-मार्च 2024 में आयोजित की जाएगी।
यहाँ भेजें आवेदन प्रपत्र-
ऑनलाइन आवेदन पत्र पूरा होने के बाद, सभी प्रकार से पूर्ण आवश्यक दस्तावेजों के साथ उसकी मुद्रित प्रति उनके संबंधित सेवा/संवर्ग नियंत्रण प्राधिकारी द्वारा क्षेत्रीय निदेशक, कर्मचारी चयन आयोग (उत्तरी क्षेत्र), ब्लॉक नंबर को विधिवत भेजी जानी चाहिए। .12, सी.जी.ओ. कॉम्प्लेक्स, लोधी रोड, नई दिल्ली110003” ताकि 6 नवंबर, 2023 तक पहुंच सकें। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।
Also Read: केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड में निकली भर्ती, जल्द करें अप्लाई