iPhone को लेकर भारत-चीन में हो रही जंग, जान लीजिए कारण

iPhone Controversy: इन दिनों आईफोन को लेकर अजीब जंग देखने को मिल रही है, जहाँ एपल ने जैसे ही भारत में आईफोन बनाने की फैक्टरी लगाई, चीन को इससे दिक्कत होने लगी। वहीं अब दोनों देशों के बीच ये जंग का नया मैदान बन चुका है, जहाँ सोशल मीडिया पर दोनों देश के लोग भी एपल आईफोन को लेकर आपस में भिड़ हुए हैं, फिर वो चाहें ट्विटर हो या वीबो।

वहीं चीनी सोशल मीडिया वीबो और ट्विटर पर भारत में तैयार हो रहे आईफोन 15 सीरीज के फोन्स की क्वालिटी को लेकर लोगों ने सवाल उठाने शुरू किए। ठीक इसके बाद भारतीय यूजर्स ने भी तत्काल इस पर रिएक्शन दिया और कहा कि भारत में बने आईफोन की क्वालिटी उतनी ही ठीक है, जो दुनिया में बने कहीं बने आईफोन की है।

बता दें भारत में बने आईफोन 15 सीरीज के फोन की सेल 22 सितंबर से शुरू हुई है, इसी के साथ चीन में बने आईफोन भी दुनियाभर में बिक रहे हैं। वहीं एपल के लिए अब भारत बड़ा मैन्यूफैक्चरिंग हब बनता जा रहा है, यहां पर अपने मैन्यूफैक्चरिंग का विस्तार भी कर रहा है।

इसके साथ ही अब आईफोन के अलावा भारत में ही एपल के अन्य प्रोडक्ट भी तैयार करने की भी योजना है। वहीं चीन के लोगों में अक्सर इस बात को लेकर नाराजगी देखने को मिलती है कि एपल कंपनी ने आईफोन की मैन्यूफैक्चरिंग भारत में शिफ्ट कर रहा है। वहीं वीबो पर एक पोस्ट में लिखा गया था कि भारत में बने आईफोन 15 को यूरोप में रिजेक्ट कर दिया गया, इसके बाद उन्हें चीन भेज दिया गया है, क्योंकि इनकी क्वालिटी को लेकर शिकायत थी। वहीं इस पोस्ट के बाद भारत और चीन के लोगों के बीच तीखी प्रतिक्रिया देखी गई।

Also Read: खरीदना है सोना, आज गिरे हैं सोने के दाम

Get real time updates directly on you device, subscribe now.