दानिश अली को अपशब्द बोलने वाले रमेश बिधूड़ी को BJP ने दी बड़ी जिम्मेदारी, यहां के बने प्रभारी
Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली को अमर्यादित शब्द बोलने वाले बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी को बीजेपी ने बड़ी जिम्मेदारी दी है. दरअसल, रमेश बिधूड़ी को राजस्थान के टोंक जिला का प्रभारी नियुक्त किया गया है. यह फैसला उन अटकलों के बीच आया है, जिसमें कयास लगाए जा रहे हैं कि कांग्रेस नेता सचिन पायलट राजस्थान विधानसभा चुनाव में टोंक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.
रमेश बिधूड़ी का ट्वीट
अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से रमेश बिधूड़ी ने कुछ फोटोज शेयर किया हैं. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ‘राजस्थान प्रदेश भाजपा कार्यालय जयपुर में ज़िला टोंक की समन्वय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री सीपी जोशी जी द्वारा संगठनात्मक कार्यों व चुनाव की तैयारियों के साथ सेवा सप्ताह के कार्यक्रमों सहित आगामी कार्यकर्ताओं के प्रवास योजनाओं की जानकारी लेते हुए.’
राजस्थान प्रदेश भाजपा कार्यालय जयपुर में ज़िला टोंक की समन्वय बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्री @cpjoshiBJP जी द्वारा संगठनात्मक कार्यों व चुनाव की तैयारियों के साथ सेवा सप्ताह के कार्यक्रमों सहित आगामी कार्यकर्ताओं के प्रवास योजनाओं की जानकारी लेते हुए। pic.twitter.com/wK63ctXR6X
— Ramesh Bidhuri (@rameshbidhuri) September 27, 2023
बता दें कि टोंक को सचिन पायलट का गढ़ कहा जाता है. बीजेपी की तरफ से रमेश बिधूड़ी को बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद उन्होंने ट्वीट भी किया. राजस्थान में विधानसभा चुनाव इस साल के नवंबर महीने में हो सकते हैं.
Also Read: ‘जब तक तेरी पिटाई नहीं होगी…’, बसपा सांसद दानिश अली को भेजे गए धमकी भरे मैसेज