UP Politics: सनातन धर्म के खिलाफ बोलने के विरोध में BSP ने खोला मोर्चा, सांसद ने किया बड़ा दावा

Sandesh Wahak Digital Desk: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले सभी बड़ी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी-अपनी कमर कस ली है. महंगाई से लेकर बेरोजगारी तक के मुद्दे को लेकर विपक्षी पार्टियां लगातार सरकार को घेरने का काम कर रही हैं. वहीं, विपक्षी नेताओं की तरफ से सनातन धर्म पर की गई टिप्पणी को लेकर मचा सियासी घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी क्रम में अब बसपा सनातन धर्म पर टिप्पणी करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोलती नजर आ रही है.

बसपा सांसद मलूक नागर ने सनातन धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि ‘जो सनातन के खिलाफ बोल रहा है वह गलत है, कांग्रेस की जिम्मेदारी है की उसका कोई घटक दल सनातन के खिलाफ न बोले. किसी को भी किसी दूसरे की जाति और धर्म के खिलाफ बोलने का अधिकार नहीं है.’

बसपा सांसद मलूक नागर
बसपा सांसद मलूक नागर

बसपा सांसद नागर के इन कथनों से स्पष्ट है कि वह इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस का नाम लेकर सीधे तौर पर स्वामी प्रसाद मौर्य और उदयनिधि स्टालिन पर निशाना साध रहे थे. फिलहाल, मलूक नागर का कहना है कि लोगों को कानून के दायरे में रहकर काम करना चाहिए. जो देश के लिए काम करता है वह ठीक है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछड़ों को आरक्षण मिलना चाहिए.

गौरतलब है कि बीते दिनों तमिलनाडु के मंत्री और डीएमके नेता उदयनिधि स्टालिन, ए राजा और समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य समेत तमाम नेता सनातन धर्म के खिलाफ जहर उगलते नजर आए थे. जिसे लेकर जनता में भारी आक्रोश देखा गया. वहीं, इसे लेकर देशभर के साथ ही राज्य की सियासत काफी गरमा गई थी. इसी को लेकर इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रही कांग्रेस पर बसपा सांसद ने हमला बोला है.

 

Also Read: UP Politics: आज 4 जनपदों के मेयर-पार्षदों को चुनाव की ट्रेनिंग देंगे BJP प्रदेश अध्यक्ष

Get real time updates directly on you device, subscribe now.