AAP नेता संजय सिंह ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, बोले- उनका हर वादा झूठा साबित हुआ
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी की राजधानी लखनऊ में कार्यकर्ता समागम का आयोजन किया गया. इस दौरान आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उनका किया हुआ हर वादा झूठा साबित हुआ. 2014 में उन्होंने कहा था कि सत्ता में आए तो हर साल दो करोड़ नौकरियां देंगे. क्या उन्होंने 18 करोड़ नौकरियां दी? जब संसद में सवाल पूछा तो बताया सात लाख नौकरियां दी हैं. मोदी सरकार ने अपना कोई भी वादा पूरा नहीं किया है.
संजय सिंह ने कहा कि पीएम किसानों की आय दोगुना करने बात करते थे पर वो भी नहीं किया. दरभंगा में एम्स का उद्घाटन किया और वहां उसका पता नहीं. भोपाल में रानी दुर्गावती स्टेशन का उद्घाटन किया उसका भी पता नहीं है. सीखना है तो केजरीवाल से सीखों उनका काम देखने पूरी दुनिया दिल्ली आती है.
उन्होंने कहा कि मोदी राज में महंगाई आसमान पर पहुंच गई है. रसोई गैस का सिलेंडर, पेट्रोल और डीजल का दाम कहां पहुंच गया है? 2024 के आम चुनाव में जब वोट देने जाना तो घर का सिलेंडर देखकर जाना. सरकार ने कैंसर, किडनी, टीवी समेत 800 दवाओं को महंगा कर दिया है. यह सरकार आपके लिए नहीं अदाणी के लिए काम कर रही है.
आप नेता ने कहा कि मोदी ने कालाधन वापस लाने का वादा किया था और कहा था कि हर खाते में 15 लाख रुपये आ जाएंगे. लेकिन, 15 पैसे भी नहीं आए. घरों में सब्जी, दूध का पैसा बचाकर 1000 और 500 के नोट रखा था, उसे नोटबंदी में बैंक में जमा करा लिया. घर का पैसा भी ले लिया. किसानों की फसल का दाम दोगुना करने को कहा था. जब भी किसान दाम मांगता है, उसे लाठी मिलती है, सिर फोड़ते हैं. किसान भाई इस सरकार को हटाने का काम करें.
संजय ने कहा कि भाजपा, भारतीय झगड़ा पार्टी है. ये लोग समाज को बांटने और तोड़ने का काम करते हैं. राम मंदिर के भूमिपूजन के समय उस समय के राष्ट्रपति को नहीं बुलाया. यही इनका असली चेहरा है. इंडिया गठबंधन बना तो अब इंडिया को ही गाली दे रहे हैं. संविधान में सैकड़ों बार इंडिया आया है. आरएसएस ने अपने मुख्यालय पर 52 साल तक तिरंगा नहीं फहराया है. हम देश से नफरत की राजनीति को मिटाकर काम की राजनीति को लाना चाहते हैं. सीएम अरविंद केजरीवाल अस्पताल, स्कूल, बिजली और पानी पर काम कर रहे हैं. उन्होंने दिल्ली में हिंदू-मुसलमान का धंधा बंद कर दिया है.
उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरे देश में चुनाव लड़ेगा. जहां हमारा उम्मीदवार नहीं है वहां भाजपा को हराने का काम करेंगे. इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार को जिताना है भाजपा-मोदी को हराना है. पीएम मोदी इंडिया गठबंधन से डरे हुए हैं. इनके एनडीए का मतलब न्यू डीलर अडानी है.
Also Read: ‘इस्कॉन पर आरोप किसी बड़े षड्यंत्र का…’ बीजेपी सरकार से अखिलेश यादव ने मांगा जवाब