Meerut Crime: बहन के साथ फीस जमा करने आये भाई की पिटाई, टोपी लगाकर कॉलेज गया था युवक
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के मेरठ से मारपीट का मामला सामने आया है. यहां के एनएएस कॉलेज में ‘टोपी’ लगाकर गए युवक की चार-पांच छात्रों ने पिटाई कर दी. युवक अपनी बहन के साथ फीस जमा करने गया था. युवक की तहरीर पर चार छात्रों को नामजद करते हुए 10 अन्य अज्ञात के खिलाफ सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. पूरी घटना कॉलेज में लगे सीसीटीवी में कैद हुई है, जिसकी फुटेज में छात्र मारपीट करते नजर आ रहे हैं.
पूरा मामला
लिसाड़ी गेट के जाकिर कालोनी की निवासी अलफिशा पुत्री इंसाफ अली शहर के एनएएस कॉलेज में बीएससी होम साइंस द्वितीय वर्ष की छात्रा है. अलफिशा के साथ मंगलवार को उसका भाई साहिल फीस जमा करने के लिए कॉलेज गया था. साहिल ने टोपी लगा रखी थी. प्राचार्य ऑफिस के सामने टोपी देखकर तीन चार युवकों ने कमेंट करते हुए कहा कि ‘टोपी उतार ले.’ साहिल अपनी बहन के साथ फीस जमा करने विभाग में चला गया.
वहां से लौटने पर प्राचार्य ऑफिस के पास खड़े युवकों में से एक ने उसको चांटा मार दिया. साहिल ने वीडियो बनानी शुरू की तो चार-पांच युवकों ने मारपीट शुरू कर दी. ईंट लेकर मारने की धमकी देकर मोबाइल से वीडियो डिलीट करा दी. इस दौरान साहिल की बहन ने शोर मचाया तो आरोपी वहां से भाग गए.
साहिल ने पुलिस को सूचना दी तो सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने प्राचार्य ऑफिस के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज देखी तो उसमें युवक मारपीट करते नजर आ गए. फुटेज के आधार पर साहिल ने मोहित डागर, विशाल डागर, अतुल ठाकुर, सागर और 10 अज्ञात युवकों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में तहरीर दी.
सिविल लाइन थाना प्रभारी समर प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी छात्रों की गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं, इस मामले में एनएएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मनोज अग्रवाल का कहना है कि मारपीट करने वाले छात्रों को कॉलेज से निलंबित किया जाएगा.