इराक में लगी भीषण आग, 100 लोगों की हुई मौत
Sandesh Wahak Digital Desk : इराक के निनेवे प्रांत में एक शादी समारोह के दौरान भीषण अग्निकांड का हादसा सामने आया है, जहाँ अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि उत्तरी इराक में एक विवाह हॉल में आग लगने से कम से कम 100 लोगों की मौत हो गई और 150 अन्य घायल हो गए हैं। आगे उन्होंने बताया कि यह आग इराक के निनेवे प्रांत के हमदानिया इलाके में लगी, वहीं यह उत्तरी शहर मोसुल के ठीक बाहर, राजधानी बगदाद से लगभग 335 किलोमीटर (205 मील) उत्तर-पश्चिम में है।
दूसरी ओर आग लगने के कारण के बारे में तत्काल कोई जानकारी नहीं है, वहीं विवाह हॉल के अंदर जले हुए मलबे को दिखाया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य अधिकारियों ने सरकारी इराकी समाचार एजेंसी के माध्यम से हताहतों की संख्या दी। इसके साथ ही अधिकारियों ने इसके बाबत जानकारी देते हुए बताया कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता सैफ अल-बद्र ने सरकारी इराकी समाचार एजेंसी के माध्यम से हताहतों की संख्या की जानकारी दी, अल-बद्र ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना से प्रभावित लोगों को राहत प्रदान करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
Also Read: इमरान खान की न्यायिक हिरासत बढ़ी, कम नहीं हो रही पाक पीएम की मुश्किलें