NIA ने लिया बड़ा एक्शन, 6 राज्यों के 51 ठिकानों पर मारी रेड
Sandesh Wahak Digital News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) खालिस्तानियों के गैंगस्टर्स के साथ नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई कर रही है, जहाँ देश के 6 राज्यों में 51 जगहों पर छापेमारी चल रही है। यह छापेमारी पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जारी है।
पंजाब में 30, राजस्थान में 13, हरियाणा में 4, उत्तराखंड में 2, दिल्ली में एक और यूपी में भी एक जगह पर एनआईए की रेड पड़ रही है, यह रेड 3 मामलों में हो रही है, जो लॉरेंस बिश्नोई, बामबिहा और अर्श डल्ला गैंग से जुड़े हुए हैं। एनआईए की ये कार्रवाई प्रतिबंधित खालिस्तानी खंगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स पर सबसे बड़ा प्रहार मानी जा रही है, अर्शदीप डल्ला के पंजाब और अन्य राज्यों में नेटवर्क को खंगाला जा रहा है।
वहीं डल्ला के करीबी हैरी मौर, गुरप्रीत सिंह गुरी और गुरमैल सिंह के ठिकानों पर पंजाब में रेड चल रही है। जांच एजेंसी ने खालिस्तानी, ISI और गैंगस्टर गिरोह पर कई तरह के इनपुट इक्कठा किए हैं, वहीं एजेंसी द्वारा अभी तक जितने भी गैंगस्टर और खालिस्तानी आतंकियों को UAPA के तहत गिरफ्तार किया गया है उनसे पूछताछ के आधार पर जांच और रेड की जा रही है, आरोप है कि ये गैंगस्टर नेक्सस टेरर फंडिंग, हथियार सप्लाई के साथ साथ विदेशी धरती से देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देते थे।
Also Read: Asian Games 2023: बेटियों ने किया कमाल, गोल्ड पर लगाया निशाना