RSS प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिमों को लेकर दिया बड़ा बयान
Sandesh Wahak Digital Desk: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुस्लिमों को साधने की कोशिश में जुटा है. यूपी की राजधानी लखनऊ में बैठक के दौरान आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मुस्लिमों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ‘मुसलमान भी हमारे हैं वो हमसे अलग नहीं हैं. बस उनकी पूजा पद्धति बदल गई है. यह देश उनका भी है, वह भी यहीं रहेंगे.’
दरअसल, लखनऊ में तीन दिनों से चल रही संघ की बैठक में मोहन भागवत ने कहा कि संघ संपूर्ण समाज को संगठित करना चाहता है. इसमें संघ का कोई पराया नहीं है. जो आज हमारा विरोध करते हैं वह भी हमारे हैं. लेकिन, उनके विरोध से हमारी क्षति ना हो इतनी चिंता हम जरूर करेंगे.
बता दें कि मोहन भागवत ने लखनऊ के सरस्वती शिशु मंदिर में सेना सहित कुछ अन्य क्षेत्र के प्रतिनिधियों से संवाद किया. इसमें उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म की आलोचना करने वाले इस धर्म को जानते नहीं है. ऐसे कई उदाहरण हैं जब लोगों ने हिंदू धर्म को जाना और समझा तो वह भी प्रशंसक हो गए. उन्होंने कहा कि सनातन कोई धर्म नहीं बल्कि संस्कृति है.
भागवत के संवाद में भी सबका साथ, सबका विकास की झलक देखने को मिली. इस संवाद के दौरान मुस्लिम वर्ग से डॉक्टर मोहम्मद शादाब और आम की कई प्रजातियों के जनक कलीमुल्ला को भी आमंत्रित किया गया था. संघ प्रमुख ने कहा कि संघ सबको जोड़ने और सभी को बुलाने का प्रयास करता है. उन्होंने कहा कि हमें पाकिस्तान का विरोध करने वाले देशों का सहयोग करना चाहिए.
Also Read: ‘जो काम 1947 में होना चाहिए था वह…’, सनातन धर्म विवाद के बीच CM योगी का बड़ा बयान