भगवान भरोसे का ट्रेलर हुआ रिलीज, इन मुद्दों पर चोट करेगी यह फिल्म
Sandesh Wahak Digital News: शिलादित्य बोरा अपनी यथार्थवादी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, वहीं उनके निर्देशन में बनी फिल्म ‘भगवान भरोसे’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बता दें फिल्म में विनय पाठक, मासूम मेहदीजा, श्रीकांत वर्मा और मनु ऋषि चड्ढा मुख्य भूमिकाओं में हैं। दूसरी ओर यह फिल्म 13 अक्टूबर 2023 को भारत, अमेरिका, कनाडा, यूके, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इस फिल्म का ट्रेलर काफी दिलचस्प है और रिलीज होने के साथ ही यह तेजी से वायरल भी हो रहा है। इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि गांव वाले पुरानी मान्यताओं की बेड़ियों से इस कदर जकड़े हुए हैं कि वह लोग देवताओं को खिलाने से पहले खाना नहीं खाना चाहिए की परंपरा पर विश्वास करते हैं क्योंकि उन्हें डर है कि ऐसा करने से पाप लगता है।
फिल्म में गांव की पृष्ठभूमि दिखाते हुए गायें, लालटेन, बल्ब, पुराने जमाने का टी-वी भी दिखाया गया है। बता दें फिल्म भगवान भरोसे को सुधाकर नीलमणि एकलव्य और मोहित चौहान ने लिखा है। भगवान भरोसे 13 अक्तूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस फिल्म को 25वीं यूके- एशियन फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का खिताब मिला है।
Also Read: जल्द आयेगी आलिया भट्ट की नई फिल्म, जान लीजिये यह बड़ा ऐलान