Lucknow: यूपी ATS ने गिरफ्तार किया ISI जासूस शैलेश, शेयर की इंडियन आर्मी से जुड़ी अहम जानकरियां
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी एटीएस ने इंडियन आर्मी की जासूसी करने वाले पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई एजेंट को यूपी की राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया है. आरोपी शख्स की पहचान शैलेश कुमार उर्फ शैलैन्द्र सिंह चौहान पुत्र राजेन्द्र सिंह के रूप में हुई है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी शैलेश से पूछताछ की गई जिसमें उसने बताया कि वो व्हाट्सएप और फेसबुक चैट के माध्यम से आईएसआई को इंडियन आर्मी से जुड़ी अहम जानकारियां शेयर कर चुका है.
दरअसल, शैलेश ने लगभग 8-9 महीने इंडियन आर्मी में, अरुणाचल प्रदेश में अस्थाई श्रमिक/पोर्टर के रूप मे काम किया था. जिससे उसके पास आर्मी से जुड़ी अहम जानकरियां थीं. वर्तमान में शैलेश इंडियन आर्मी में किसी पद पर कार्यरत नहीं है. सोशल मीडिया प्रोफाइल में आरोपी शैलेश ने खुद को इंडियन आर्मी में कार्यरत बताया है. शैलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शैलेश चौहान नाम से प्रोफाइल बनाई थी. जिसकी प्रोफाइल फोटो में उसने इंडियन आर्मी की यूनिफॉर्म में अपनी फोटो लगा रखी थी.
बता दें कि शैलेश फेसबुक के माध्यम से ही हरलीन कौर नाम की आईडी के संपर्क में आया था. जिससे उसकी बात होने लगी. शैलेश की एक अन्य आईएसआई हैंडलर प्रीति से भी व्हाट्सएप पर ऑडियो कॉल के माध्यम से बात होती थी. प्रीति को भी शैलेश ने अपना परिचय सेना के जवान के रूप में ही दिया था. शैलेश और प्रीति के बीच शुरू में अंतरंग बातें हुईं.
इसके बाद प्रीति ने शैलेश को बताया कि वह आईएसआई के लिए काम करती है और अगर शैलेश सहयोग करेगा तो इसके बदले उसको अच्छी रकम दी जाएगी. पैसों के लालच में शैलेश ने प्रीति नाम की हैंडलर को सेना से जुड़े महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की लोकेशन और सेना की गाड़ियों के मूवमेंट के फोटो भेजे. जो फोटो शैलेश ने हरलीन कौर नाम की हैंडलर को भी भेजे थे.
इसके एवज में शैलेश के फोन-पे पर अप्रैल, 2023 में दो हजार रुपये आए थे. इसके बाद प्रीति को कई बार सेना से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां भेजी जिसके बदले इसे हर बार पैसे प्राप्त हुए. हरलीन कौर और प्रीति आईएसआई के हैंडलर हैं जो सीमा पार से फर्जी नाम का प्रयोग कर सेना से जुड़ी जानकरी प्राप्त करके आईएसआई को उपलब्ध कराती हैं. आईएसआई इन जानकारियों का प्रयोग भारत के खिलाफ, देश को अस्थिर करने के लिए करता है.
यूपी एटीएस का कहना है कि आईएसआई हैंडलर्स के साथ मिलकर शैलेश भारत के लोकतंत्र को प्रभावित करने में जुटा था. अब एटीएस, आरोपी शैलेश को कस्टडी रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ करेगी. शैलेश मूल रूप से पटियाली, कासगंज का रहने वाला है.
Also Read: Kushinagar Crime: चलती कार में दरिंदगी, शराब पी… अश्लील वीडियो देखा फिर दिनभर किया गैंगरेप