‘उनकी सीने की ठुकाई खत्म हो जाएगी’, असदुद्दीन ओवैसी के चैलेंज पर कांग्रेस का पलटवार

Sandesh Wahak Digital Desk: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हैदराबाद से चुनाव लड़ने का चैलेंज किया है. ओवैसी के इस चैलेंज पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. दरअसल, कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने ओवैसी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अगर राहुल गांधी हैदराबाद से चुनाव लड़ते हैं, तो ओवैसी को अपनी जमानत बचाना मुश्किल हो जाएगा.

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में राशिद अल्वी ने कहा कि ‘ओवैसी को अपने बारे में गलतफहमी है. अगर राहुल गांधी हैदराबाद से चुनाव लड़ते हैं, तो ओवैसी को अपनी जमानत बचाना मुश्किल हो जाएगा. कांग्रेस तेलंगाना में सरकार बनाने जा रही है. मैं हैदराबाद से दो बार राज्यसभा सांसद रहा हूं. वहां की राजनीति, हालात और लोगों की विचारधारा अच्छी तरह समझता हूं.’

उन्होंने कहा कि ‘राहुल गांधी जब हाल ही हैदराबाद गए थे तो रैली में लाखों की तादाद में लोग पहुंचे थे. इसलिए औवेसी को गुरूर नहीं दिखाना चाहिए. मुझे ताज्जुब है कि वे अपने आपको मजहबी आदमी बताते हैं और इस तरह के बयान देते हैं. खुदा को इस तरह के बयान अच्छे नहीं लगते, जनता को तो छोड़ ही दीजिए. उन्हें लगता है कि राहुल गांधी वहां से चुनाव नहीं लड़ेंगे, इसलिए वो सीना ठोक रहे हैं. जिस दिन उन्हें पता चलेगा कि राहुल गांधी हैदराबाद से चुनाव लड़ रहे हैं, तो उनकी सीने की ठुकाई खत्म हो जाएगी.’

इससे पहले हैदराबाद में आयोजित जनसभा में ओवैसी ने कहा था कि मैं राहुल गांधी को वायनाड से नहीं बल्कि हैदराबाद से चुनाव लड़ने की चुनौती दे रहा हूं. आप बड़े-बड़े बयान देते रहते हैं, मैदान में आएं और मेरे खिलाफ लड़कर दिखाएं. कांग्रेस के लोग बहुत कुछ कहेंगे. कुछ भी हो, लेकिन मैं तैयार हूं.

 

Also Read: ‘जमीन पर आइए, मुकाबला करिए’, ओवैसी की राहुल गांधी को चुनौती

Get real time updates directly on you device, subscribe now.