Govt Jobs: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में निकली भर्तियां, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया
Sandesh Wahak Digital Desk: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने राष्ट्रीय स्वच्छ वायु कार्यक्रम (एनसीएपी) के तहत अनुबंध के आधार पर सलाहकारों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन रिक्तियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट cpcb.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 10 अक्टूबर (रात 11:59 बजे) तक है.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 74 रिक्तियों को भरना है. इनमें से 19 रिक्तियां सलाहकार ‘ए’ के लिए, 52 रिक्तियां सलाहकार ‘बी’ के लिए और 3 रिक्तियां सलाहकार ‘सी’ के लिए हैं.
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड भर्ती के लिए सभी श्रेणियों के सलाहकार पदों पर आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 1 सितंबर, 2023 को 65 वर्ष होनी चाहिए.
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cpcb.nic.in पर जाएं. अब ‘जॉब्स’ पर जाएं और सीधी भर्ती के लिंक पर क्लिक करें. पीडीएफ में लिंक खोलें और रजिस्टर करें. अब संबंधित पद के लिए आवेदन करें. शुल्क का भुगतान करें और आवेदन जमा करें. फॉर्म डाउनलोड करें और प्रिंटआउट ले लें.