Asian Games 2023: दूसरे दिन भारत को मिले 5 मेडल, शूटिंग में गाड़े झंडे
Sandesh Wahak Digital Desk: 19 वें एशियन गेम्स के दूसरे दिन सोमवार को भारतीय एथलीट्स ने एक गोल्ड समेत 5 मेडल जीते। जानकारी के अनुसार चीन के हांगझोउ में शूटिंग के 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में ऐश्वर्य प्रताप सिंह, दिव्यांश सिंह और रुद्रांक्ष पाटिल ने देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। वहीं तीनों ने 1893.7 स्कोर कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया, इसके पहले यह रिकॉर्ड 1893.3 स्कोर के साथ चीन के नाम था।
वहीं इसके अलावा ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने इंडिविजुअल 10 मीटर एयर राइफल में ब्रॉन्ज अपने नाम किया। वहीं रोइंग में भी आज भारत ने अच्छा प्रदर्शन किया और दो ब्रॉन्ज मेडल जीते। इसके साथ भारत को अब तक एक गोल्ड, 3 सिल्वर, 6 ब्रॉन्ज पदक मिल चुके हैं। वहीं सुबह सबसे पहले 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट हुआ, जिसमें दिव्यांश सिंह पंवार, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और रुद्राक्ष पाटिल ने शूटिंग टीम इवेंट में भारत के लिए गोल्ड जीता है।
10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में भारतीय तिकड़ी ने 1893.7 पॉइंट स्कोर किए, जहाँ कोरिया गणराज्य 1890.1 स्कोर के साथ दूसरे और चीन 1888.2 स्कोर के साथ तीसरे स्थान पर रहा। इसके बाद ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत इवेंट में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता। फाइनल में रुद्रांश पाटिल चौथे नंबर पर रहे और मेडल जीतने से चूक गए। इस इवेंट में चीन को गोल्ड और साउथ कोरिया को सिल्वर मेडल मिला।
25 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में आदर्श सिंह, अनीश सिधु और विजयवीर की तिकड़ी ने 1718 स्कोर कर ब्रॉन्ज मेडल जीता। इस इवेंट में चीन ने गोल्ड और साउथ कोरिया ने सिल्वर जीता। इस तरह शूटिंग इवेंट्स में भारत को अब तक 5 मेडल मिल चुके हैं। इसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर,तीन ब्रॉन्ज।
Also Read: INDvsAUS: इन दिग्गजों को पीछे छोड़ शुभमन गिल ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड