मध्य प्रदेश: उमरिया में बड़ा सड़क हादसा, पेड़ से टकराई कार, पांच लोगों की मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के पास सोमवार तड़के एक कार के पेड़ से टकरा जाने से उसमें सवार पांच लोगों की मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि यह हादसा तड़के करीब तीन बजे घुनघुटी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 43 पर मझगवा गांव के पास हुआ।
सहायक उपनिरीक्षक शैलेन्द्र चतुर्वेदी ने बताया कि कार में पांच लोग सवार थे और उमरिया से शहडोल जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उनका वाहन पेड़ से टकरा गया।
उन्होंने बताया कि कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। चतुर्वेदी ने बताया कि सभी की आयु 30 से 35 वर्ष के बीच थी और उनमें से अधिकतर सरकारी कर्मचारी थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच जारी है।
Also Read : आज भोपाल दौरे पर पीएम मोदी, जंबूरी मैदान में 10 लाख लोगों को करेंगे संबोधित