अमित शाह ने कुमारस्वामी से की मुलाकात, नड्डा ने किया NDA में JDS के शामिल होने का ऐलान

Sandesh Wahak Digital News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी मौजूद रहे. सूत्रों के मुताबिक, तीनों नेताओं के बीच लोकसभा चुनाव को देखते हुए कर्नाटक की सीट शेयरिंग को लेकर चर्चा हुई. इस मीटिंग के बाद जेपी नड्डा ने ऐलान किया कि जेडीएस राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल हो गई है.

जेपी नड्डा का ट्वीट

इसको लेकर जेपी नड्डा ने अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल के पोस्ट में लिखा कि ‘हमारे वरिष्ठ नेता और गृह मंत्री श्री अमित शाह जी की उपस्थिति में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीएस नेता श्री एचडी कुमारस्वामी से मुलाकात की. मुझे खुशी है कि जेडीएस ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का हिस्सा बनने का फैसला किया है. हम एनडीए में उनका तहे दिल से स्वागत करते हैं. यह एनडीए और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘न्यू इंडिया, स्ट्रांग इंडिया’ के दृष्टिकोण को और मजबूत करेगा.’

दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कर्नाटक के पूर्व सीएम और जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि आज हमने औपचारिक तौर पर बीजेपी से हाथ मिलाने को लेकर चर्चा की. हमने प्रारंभिक मुद्दों पर औपचारिक रूप से चर्चा की है. हमारी ओर से कोई मांग नहीं है.’

बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार है. मई, 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 135 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं, बीजेपी को 66 और जेडीएस को 19 सीटों पर संतोष करना पड़ा था. ऐसे में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यह गठबंधन अहम माना जा रहा है.

 

Also Read: महिला आरक्षण बिल पर राहुल गांधी ने उठाये सवाल, ओबीसी को लेकर कही ये बात

Get real time updates directly on you device, subscribe now.