रमेश बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी पर दानिश अली ने लिखा पत्र, मायावती ने की कार्रवाई की मांग
Sandesh Wahak Digital News: भारत की नई संसद में बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा के सांसद कुंवर दानिश अली को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. दरअसल, चंद्रयान-3 पर चर्चा के दौरान सदन में बिधूड़ी ने दानिश को अपशब्द कहा था. इस मामले ने अब तूल पकड़ लिया है. अब दानिश ने लोकसभा स्पीकर को पत्र लिखकर बिधूड़ी की सदस्यता समाप्त किए जाने की मांग की है.
मायावती का ट्वीट
बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी की तरफ से सांसद के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने पर नाराजगी जाहिर की है. अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से मायावती ने लिखा, ‘दिल्ली से भाजपा सांसद द्वारा बीएसपी सांसद श्री दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी को हालाँकि स्पीकर ने रिकार्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी भी दी है व वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफी मांगी, किन्तु पार्टी द्वारा उनके विरुद्ध अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना दुखद/दुर्भाग्यपूर्ण.’
दिल्ली से भाजपा सांसद द्वारा बीएसपी सांसद श्री दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी को हालाँकि स्पीकर ने रिकार्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी भी दी है व वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफी मांगी, किन्तु पार्टी द्वारा उनके विरुद्ध अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना दुखद/दुर्भाग्यपूर्ण।
— Mayawati (@Mayawati) September 22, 2023
बता दें कि सोशल मीडिया पर यह मामला ट्रेंड में है. सदन की कार्यवाही के दौरान रमेश बिधूड़ी ने अमरोहा के सांसद दानिश अली को ‘ओए भड़वे… ओए उग्रवादी… ओए उग्रवादी… बोलने नहीं दूंगा, खड़ा होगा तो… कटुवे… ये आतंकवादी है, उग्रवादी है. ये मुल्ला आतंकवादी है, मुल्ले को बाहर देखूंगा मैं’ कहा था. इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा. अन्य विपक्षी दल भी बीजेपी सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
Also Read: Video: BJP सांसद ने लोकसभा में BSP सांसद को बोले ‘आपत्तिजनक’ शब्द, बयान पर विपक्ष ने सरकार को घेरा