फिल्म जवान की पायरेसी पर दिल्ली उच्च न्यायालय सख्त, जारी किया यह आदेश
Sandesh Wahak Digital Desk: एटली के निर्देशन में बनी फिल्म ‘जवान’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। वहीं शाहरुख खान, विजय सेतुपति, नयनतारा और दीपिका पादुकोण जैसे सितारों से सजी इस मूवी ने घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों स्तरों पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए है, वहीं मूवी रिलीज के साथ ही पायरेसी की शिकार हो गई।
दूसरी ओर इसी को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय ने कड़ा फैसला लिया है। जहाँ उच्च न्यायालय ने पायरेसी के खिलाफ फिल्म निर्माता रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की याचिका पर कड़े निर्देश दिए हैं। बता दें रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की याचिका पर दिल्ली उच्च न्यायालय ने व्हाट्सएप और टेलीग्राम को शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की पायरेटेड प्रतियां प्रसारित करने और बेचने वाले सभी समूहों और चैनलों को निष्क्रिय करने का निर्देश दिया है।
वहीं न्यायमूर्ति सी हरि शंकर ने न केवल समूहों और चैनलों को निष्क्रिय करने का निर्देश दिया, बल्कि व्हाट्सएप, टेलीग्राम और मोबाइल नेटवर्क ऑपरेटरों को इन समूहों और चैनलों से जुड़े मोबाइल नंबरों की ग्राहक जानकारी का खुलासा करने का भी निर्देश दिया ताकि कानूनी कार्रवाई अमल में लायी जा सके। वहीं याचिकाकर्ता रेड चिलीज ने एक शख्स रोहित शर्मा की पहचान करने के बाद याचिका दायर की, जो व्हाट्सएप के माध्यम से फिल्म की पायरेटेड प्रतियां बेच रहा था।
Also Read: 15वें दिन SRK की फिल्म ने की जोरदार कमाई, तोड़ा अब तक का रिकॉर्ड