UP: ट्रेन में महिला कांस्टेबल पर हमला करने वाला एनकाउंटर में ढेर, दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार
Sandesh Wahak Digital Desk: सरयू एक्सप्रेस में महिला कांस्टेबल पर हमले के मामले में पुलिस ने एक अपराधी अनीस को मुठभेड़ में ढेर कर दिया, जहाँ एसटीएफ और अयोध्या पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन के दौरान एनकाउंटर में अपराधी अनीस ढेर हुआ है। वहीं उसके दो अन्य साथी भी घायल हुए हैं, इसके साथ ही मुठभेड़ में एसओ पुराकलंदर रतन शर्मा के भी घायल होने की सूचना है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के थाना पुरा कलंदर के छतरिवा पारा कैल मार्ग पर मुठभेड़ हुई है, इसी मामले में थाना इनायत नगर से दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया है। बता दें सावन मेले के दौरान सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला मुख्य आरक्षी पर हमला हुआ था, जहाँ महिला को गंभीर हालत में लखनऊ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था, बीते दिनों से उसका इलाज चल रहा है।
वहीं घटना के खुलासे के लिए एसटीएफ व जीआरपी को लगाया गया था, यह घटना 30 अगस्त को हुई थी। इस मामले में कोर्ट ने भी संज्ञान लिया था और आधी रात को कोर्ट खोलकर सुनवाई की गई थी। दूसरी ओर कई दिनों से यूपी पुलिस और एसटीएफ इन आरोपियों की तलाश कर रही थी, जहाँ जानकारी मिलने पर इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया।
यह थी उस रात की पूरी घटना-
जानकारी के अनुसार आरोपी अनीस सरयू एक्सप्रेस ट्रेन में महिला कांस्टेबल से छेड़खानी करने लगा, वहीं इस दौरान महिला कांस्टेबल ने इसका विरोध किया, मगर वह नहीं माना। इसके बाद महिला पुलिसकर्मी ने बदमाश को पटक दिया, अनीस ने आजाद और विशंभर दयाल के साथ मिलकर महिला कांस्टेबल पर जानलेवा हमला कर दिया।
इसके बाद तीनों बदमाशों ने महिला कांस्टेबल का सिर ट्रेन की खिड़की में मार दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। वहीं अयोध्या से पहले ट्रेन हुई धीमी तो तीनों बदमाश वहाँ से फरार हो गए थे।
Also Read: Bareilly Crime: शहर घुमाने की बात कहकर युवती संग किया गैंगरेप, भीड़ ने आरोपियों को जमकर पीटा