स्वामी प्रसाद मौर्य ने महिला आरक्षण बिल को बताया ‘हवा-हवाई जुमला’
Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा में महिला आरक्षण विधेयक को बीते बुधवार को मंजूरी मिल चुकी है. इसके पारित होने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि यह मातृशक्ति का भरोसा देश को नयी दिशा देगा. वहीं, महिला आरक्षण बिल को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. स्वामी प्रसाद ने इस बिल को लेकर ट्वीट भी किया है.
स्वामी प्रसाद मौर्य का ट्वीट
अपने आधिकारिक एक्स (ट्विटर) हैंडल से स्वामी प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया है. उन्होने पोस्ट में लिखा कि ‘न क़ानून, न संविधान, न जनगणना विधेयक पास, EWS को आरक्षण का तत्काल लाभ. तो फिर 33 % महिला आरक्षण में जनगणना व परिसीमन का शर्त क्यों? कहीं यह गाड़ी के आगे काठ लगाने व चुनावी वैतरणी पार करने के लिए हवा-हवाई जुमला तो नहीं.’
न क़ानून, न संविधान, न जनगणना विधेयक पास, EWS को आरक्षण का तत्काल लाभ।
तो फिर 33 % महिला आरक्षण में जनगणना व परिसीमन का शर्त क्यों? कहीं यह गाड़ी के आगे काठ लगाने व चुनावी वैतरणी पार करने के लिए हवा-हवाई जुमला तो नहीं।— Swami Prasad Maurya (@SwamiPMaurya) September 21, 2023
बता दें कि महिला आरक्षण विधेयक के पारित होने होने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में सभी सांसदों, सभी राजनीतिक दलों और नेताओं के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि यह भारत की संसदीय यात्रा का स्वर्णिम पल था.
Also Read: UP Politics: पीएम मोदी ने की सपा सांसद शफीकुर रहमान बर्क की तारीफ