Jhanshi Crime: पुलिस कस्टडी से फरार हुए 3 कैदी, घटना का सीसीटीवी फुटेज हुआ वायरल

Sandesh Wahak Digital Desk: बीते दिनों यूपी के झाँसी से 3 कैदी पुलिस कस्टडी से फरार हो गए थे, वहीं इस मामले का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया है। दूसरी ओर इस मामले में दोषी पाए गए 8 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने इस संबंध में जानकारी देते हुए देर रात बताया कि रेलवे कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए 7 में भी 3 कैदियों के फरार होने के मामले में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक प्रारंभिक जांच की गई थी। वहीं जांच में इस मामले में 8 पुलिसकर्मियों की गंभीर लापरवाही सामने आई है और इसके बाद 3 सब इंस्पेक्टर, 4 हेड कांस्टबेल और एक कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है।

वहीं एसएसपी ने बताया कि रेलवे कोर्ट से कैदियों के फरार होने के मामले में जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इन फरार कैदियों की धरपकड के लिए झांसी जनपद पुलिस की दो टीमों के साथ-साथ जीआरपी की एक टीम और स्वाट पुलिस की टीम भी मिलकर काम कर रही है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि शीघ्र ही फरार कैदियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस मामले में झांसी पुलिस की काफी किरकिरी हुई थी जब मंगलवार को रेलवे स्टेशन परिसर में रेलवे कोर्ट में पेशी के लिए लाए गए 7 में से 3 कैदी पुलिसकर्मियों की आंखों में धूल झोंककर वैन से निकल भागे थे।

Also Read: सपा सांसद ने चांद को लेकर ISRO से कर दी अनोखी मांग, सदन में लगे ठहाके

Get real time updates directly on you device, subscribe now.