शेयर बाजार में 500 अंक से ज्यादा की गिरावट, आज ऐसा है मार्केट का हाल

Sandesh Wahak Digital Desk: शेयर बाजार में आज बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है, जहाँ सेंसेक्स में 500 अंक से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है और ये 66,280 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी में भी 150 अंक से ज्यादा की गिरावट है, यह 19,740 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके पहले सुबह सेंसेक्स 192 अंक की गिरावट के साथ 66,608 के स्तर पर खुला था। निफ्टी में भी 61 अंकों की गिरावट रही, यह 19,840 के स्तर पर बंद ओपन हुआ था।

यह लगातार तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट है। इसके साथ ही बैंकिंग शेयर आज भी फिसले हैं, HDFC और ICICI बैंक ने बाजार पर दबाव बनाया है। EMS लिमिटेड का शेयर आज एक्सचेंज पर 33% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है। वहीं EMS लिमिटेड का शेयर एक्सचेंज पर 33% के प्रीमियम पर लिस्ट हुआ है, जहाँ BSE पर शेयर 281.55 रुपए के भाव पर लिस्ट हुआ है।

जबकि इश्यू प्राइस 211 रुपए प्रति शेयर था यानी निवेशकों को शेयर लिस्ट होते ही 33.5% का तगड़ा प्रॉफिट हुआ है। इससे पहले IPO 76.21 गुना भरकर बंद हुआ था। वहीं कल यानी 22 सितंबर से वैभव जेम्स एंड ज्वैलर्स लिमिटेड का IPO ओपन हो रहा है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 22 सितंबर से 26 सितंबर तक कर सकते हैं।

इस IPO का प्राइस बैंड ₹204-₹215 तय किया है। रिटेल निवेशकों मिनिमम एक लॉट यानी 69 शेयरों के लिए बिडिंग कर सकते हैं। यदि आप IPO के अपर प्राइज बैंड ₹215 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए ₹14,835 इन्वेस्ट करने होंगे।

Also Read: SBI रिसर्च का दावा: कम ब्याज दरों के चलते घटी बचत, लोगों ने संपत्तियों में किया निवेश

Get real time updates directly on you device, subscribe now.