SBI लाइफ को BCCI ने बनाया ऑफिशियल पार्टनर, जानें इस करार के बारे में
Sandesh Wahak Digital Desk : वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आयोजन भारत की धरती पर होना है, इसमें अब कुछ ही समय बचा है। वहीं वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के मैदान पर महामुकाबला खेला जाएगा, जिसके लिए फैंस बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। दूसरी ओर अब वर्ल्ड कप से पहले ही BCCI ने घरेलू और इंटरनेशनल सीजन के लिए SBI लाइफ को अपना ऑफिशियल पार्टनर बनाया है।
NEWS 🚨
BCCI announces SBI Life as Official Partner for BCCI Domestic & International Season 2023-26.
Details 🔽https://t.co/lojKBKo7Gi
— BCCI (@BCCI) September 20, 2023
जानकारी के अनुसार बीसीसीआई ने SBI लाइफ को अगले तीन साल (2023-26) के लिए घरेलू और इंटरनेशनल सीजन के लिए ऑफिशियल पार्टनर घोषित किया है। वहीं एसबीआई की गिनती भारत की सबसे बड़ी बीमा कंपनियों में होती है। एसबीआई का बीसीसीआई के साथ करार 22 सितंबर 2023 से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के साथ शुरू होगा।
बीसीसीआई चीफ रोजर बिन्नी ने कहा है कि हम घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट दोनों के लिए BCCI के ऑफिशियल पार्टनर के तौर पर घोषणा करते हुए रोमांचित हैं, हम भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाने के लिए एक ठोस साझेदारी बनाना चाहते हैं।
Also Read: भारतीय महिला हॉकी टीम एशियाई खेलों के लिए रवाना, ओलंपिक में क्वालीफाई करना रहेगा लक्ष्य