सपा सांसद ने चांद को लेकर ISRO से कर दी अनोखी मांग, सदन में लगे ठहाके

Sandesh Wahak Digital Desk: समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव ने बुधवार को राज्यसभा में चंद्रयान 3 की सफलता को लेकर ऐसी बात कही, जिससे सदन में ठहाके लगने लगे. दरअसल, राज्यसभा में ‘चंद्रयान-3’ की सफल सॉफ्ट लैंडिंग विषय पर चर्चा हुई. इस पर अपनी बात रखते हुए रामगोपाल ने इसरो को लेकर कहा कि हमें चांद की बदसूरत तस्वीरें अच्छी नहीं लगती, इन तस्वीरों को इसरो अपनी स्टडी के लिए ही रखे उन्हें जारी न करें.

क्या कहा सपा सांसद ने

रामगोपाल यादव ने कहा कि ‘अनंत काल से हम लोग चंद्रमा को खूबसूरत मानते रहे हैं. हम अपने वैज्ञानिकों से कहेंगे कि चंद्रमा की बदसूरत तस्वीरें मत भेजिए, रिसर्च करते रहिए.’ उन्होंने आगे कहा ऐसी फोटो उनके मन को लग जाती है. इन फोटो को अपने पास स्टडी के लिख रखे उन्हें जारी न करें. ये सुनकर पूरा सदन हंस पड़ा, यहां तक कि सभापति जगदीप धनखड़ भी अपनी हंसी नहीं रोक सके.

इस दौरान सपा सांसद ने हिन्दी के प्रसिद्ध कवि केशव के दोहे का जिक्र किया और अपनी बात बढ़ाते हुए कहा कि ‘केसव केसन अस करि ज्यों अरि हूं न कराय, चंद्रबदन मृगलोचनी बाबा बाबा कहि कहि जाय.’ उन्होंने इसका अर्थ बताते हुए कहा कि इस दोहे में प्रसिद्ध कवि केशव अपने सफेद बालों को कोसते हुए कहते हैं कि उनके सफेद बालों की वजह से चंद्रमा के समान मुख वाली और हिरन के समान आंखों वाली लड़कियां उन्हें बाबा कहकर संबोधित करने लगी हैं.

रामगोपाल ने कहा कि चंद्रमा, सुंदरता का प्रतीक है, इसलिए महिलाओं के नाम भी शशि प्रभा, चंद्र प्रभा जैसे दिए जाते हैं तो पुरुषों के नाम सुभाष चंद्र, माणिक चंद्र रखे जाते रहे हैं. ऐसे सुंदर चंद्रमा की जब बदसूरत तस्‍वीर देखने को मिलती है तो लोगों के मन को यह बात लग जाती है.

 

Also Read: UP: सीएम योगी की सुरक्षा में हुई चूक, कई अधिकारियों को किया गया तलब

Get real time updates directly on you device, subscribe now.