गैंगस्टर सुक्खा दुनुके की कनाडा में हुई हत्या, भारत से भागकर पहुंचा था कनाडा
Sandesh Wahak Digital Desk: पंजाब से 2017 में जाली पासपोर्ट के सहारे कनाडा फरार हुए गैंगस्टर सुखदूल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके की हत्या कर दी गयी है। वहीं सुक्खा दुनुके की कनाडा के विनिपिग में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बता दें सुक्खा दुनुके मोस्ट वांटेड आतंकी था, जहाँ वह 41 आतंकवादियों और गैंगस्टरों की उस लिस्ट में भी शामिल था जिसे एनएआईए ने जारी किया था। वहीं सुक्खा के पंजाब वाले घर पर आज NIA की रेड भी पड़ी है, वहीं सुखदूल पंजाब के मोगा का रहने वाला है।
जहाँ वह 2017 में पंजाब से भागकर कनाडा पहुंचा था। बताया जाता है कि वह खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह का करीबी माना जाता है। वहीं कई महीने पहले, पंजाब पुलिस ने कनाडा से लंबे समय से काम कर रहे 7 गैंगस्टरों की पहचान की थी। इस लिस्ट में लखबीर सिंह उर्फ लांडा, गोल्डी बराड़, चरणजीत सिंह उर्फ रिंकू रंधावा, अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डाला, रमनदीप सिंह उर्फ रमन जज, गुरपिंदर सिंह उर्फ बाबा दल्ला के अलावा सुखदुल सिंह उर्फ सुक्खा दुनेके भी शामिल था।
वहीं पिछले साल मई में लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की नृशंस हत्या के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल सहित सुरक्षा एजेंसियों ने भी कनाडा के खालिस्तानी आतंकवादियों और भारत में तमाम अपराधों में शामिल गैंगस्टरों के लिए एक सुरक्षित स्वर्ग के रूप में उभरने पर चिंता जताई थी।
Also Read: कनाडा ने अपने नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी, भारत के इन हिस्सों में न जाने की दी सलाह