महिला आरक्षण बिल पर आज राज्यसभा में चर्चा, भारी मतों से पास हो सकता है विधेयक

Sandesh Wahak Digital Desk: बीते दिन लोकसभा ने ‘नारीशक्ति वंदन विधेयक’ को मंजूरी दे दी जिसमें संसद के निचले सदन और राज्य विधानसभाओं में 33 प्रतिशत सीट महिलाओं के लिए आरक्षित करने का प्रावधानकिया गया है। वहीं इससे संबंधित ‘संविधान (128वां संशोधन) विधेयक, 2023’ पर निचले सदन में करीब 8 घंटे की चर्चा और विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के जवाब के बाद मत विभाजन के जरिए इसे स्वीकृति दी गई।

वहीं अब आज राज्यसभा में इस बिल पर बहस होनी है। दूसरी ओर बीजेपी की तरफ से राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा की कमान जेपी नड्डा और निर्मला सीतारमण संभालेंगे तो कांग्रेस की तरफ से रंजीत रंजन और रजनी पाटिल के साथ-साथ दूसरी महिला सांसदों के हाथ में बहस की कमान होगी।

इसके साथ ही यह उम्मीद जताई जा रही है कि चर्चा के बाद ये बिल राज्यसभा में सर्वसम्मति से पास हो जाएगा। वहीं राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पर चर्चा के लिए साढ़े सात घंटे का वक्त तय किया गया है, जहाँ संसद के उपरी सदन में इस बिल पर चर्चा सुबह 11 बजे शुरू होगी।

बता दें लोकसभा में बिल के पक्ष में 454 और विपक्ष में केवल 2 वोट पड़े थे और यह दोनों वोट AIMIM के सांसदों ने डाले थे। राज्यसभा में ओवैसी की पार्टी का कोई सांसद नहीं है, ऐसे में माना जा रहा है कि राज्यसभा में यह बिल सर्वसम्मति से पास होगा।

Also Read: राहुल गांधी ने कुलियों से की बातचीत, आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर जाना हाल

Get real time updates directly on you device, subscribe now.