गणतंत्र दिवस समारोह के लिए पीएम मोदी ने जो बाइडेन को किया आमंत्रित

Sandesh Wahak Digital Desk: भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन को गणतंत्र दिवस समारोह (26 जनवरी) के लिए आमंत्रित किया है. भारत में अमेरिकी राजदूत एरिक गार्सेटी ने बुधवार को ये जानकारी दी. उन्होंने बताया कि दिल्ली में जी-20 समिट से इतर द्विपक्षीय बैठक के दौरान पीएम मोदी ने बाइडेन को मुख्य अतिथि बनने के लिए आमंत्रित किया था.

साल 2023 के गणतंत्र दिवस समारोह में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी मुख्य अतिथि थे. वहीं, कोरोना महामारी के मद्देनजर साल 2021 और 2022 में गणतंत्र दिवस पर कोई मुख्य अतिथि नहीं था. इससे पहले साल 2020 में ब्राजील के तत्कालीन राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो मुख्य अतिथि थे. साल 2019 में दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा और साल 2018 में सभी 10 एशियन देशों के नेताओं ने समारोह में भाग लिया था.

साल 2017 में अबू धाबी के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान समारोह में मुख्य अतिथि थे. साल 2016 में तत्कालीन फ्रांसीसी राष्ट्रपति ओलांद ने इस अवसर की शोभा बढ़ाई थी. तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने साल 2015 में परेड देखी थी. साल 2014 में तत्कालीन जापानी पीएम शिंजो आबे समारोह में मुख्य अतिथि थे. भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने साल 2013 में परेड में भाग लिया था.

गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेने वाले अन्य राष्ट्राध्यक्षों और सरकार के प्रमुखों में निकोलस सरकोजी, व्लादिमीर पुतिन, नेल्सन मंडेला शामिल हैं.

 

Also Read: लोकसभा से पास हुआ महिला आरक्षण बिल, विरोध में पड़े दो वोट

Get real time updates directly on you device, subscribe now.