Banda Crime: टीचर की पिटाई से टूटा मासूम छात्र का हाथ, शिकायत लेकर पहुंचे परिजनों से की अभद्रता
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के बांदा से एक मासूम छात्र को स्कूल टीचर के द्वारा मारने-पीटने का मामला सामने आया है. छात्र के पिता के मुताबिक, टीचर ने उसको बेरहमी से पीट दिया, जिससे उसके बेटे का हाथ टूट गया. जब प्रिंसिपल से इसकी शिकायत की तो उन्होंने अभद्रता शुरू कर दी. ये पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. वहीं, परेशान होकर छात्र के पिता ने थाने में शिकायत की है. जिस पर पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज किया है और सीसीटीवी की खोजबीन शुरू कर दी है.
जाने पूरा मामला
पूरा मामला बबेरू कोतवाली के मर्का रोड का है. यहां के निवासी श्यामाचरण ने बताया कि उसके दो बेटे कक्षा 5 और 2 में पढ़ते हैं. 18 सितंबर को छोटे बेटे आशीष को क्लास के किसी अन्य बच्चे ने उसको थप्पड़ मार दिया, जिस पर आशीष ने अपने बड़े भाई किशन को बताया. इस पर किशन अपने भाई आशीष को लेकर टीचर के पास पहुंचा. आरोप है कि उन्होंने बगैर बात सुने सीधे डस्टर से पीट दिया जो सीसीटीवी में भी दिखाई दे रहा है. बच्चा दर्द से कराहता रहा और घर पहुंचकर पिता को आपबीती बताई.
इसके बाद पिता ने स्कूल प्रिंसिपल की शिकायत प्रबंधक से की. जिस पर स्कूल प्रशासन ने उल्टा पिता के साथ धक्का-मुक्की करने लगे और अभद्रता शुरू कर दी. जिसके बाद पिता ने थाने में शिकायत की है.
पुलिस के मुताबिक, बच्चे के घर मे बताने के बाद पिता स्कूल पहुंचे और उन्होंने जाते ही टीचर को एक थप्पड़ जड़ दिया, जो सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है. इसके बाद दोनो पक्षो के बीच मारपीट और धक्का मुक्की भी होती दिखाई दे रही है.
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. आरोपी टीचर के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर छानबीन में जुटी है. वहीं, क्षेत्राधिकारी बबेरू ने बताया कि आरोपी टीचर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Also Read: Lucknow News: कक्षा 9 के छात्र की हार्ट अटैक से मौत, डॉक्टर बोले- ये नॉर्मल नहीं, जांच होनी चाहिए