‘कांग्रेस पार्टी में किसको क्या मिलना है…’ सचिन पायलट का बड़ा बयान
Sandesh Wahak Digital Desk: राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव की तारीख करीब आ रही है. इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां कड़ी मेहनत में जुटी हैं. इसी बीच राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने कांग्रेस की तैयारियों के बारे में बात की. पायलट ने जानकारी दी है कि राजस्थान कांग्रेस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट अक्टूबर 2023 तक आ जाएगी.
वहीं, उन्होंने दावा किया है कि इस बार अपनी विधानसभा टोंक में वह पिछले साल से ज्यादा वोटों से जीतेंगे और इस बार भी कांग्रेस सरकार बनेगी. सीएम पद और विधायकी के दावेदारों के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि ‘कांग्रेस पार्टी में किसको क्या मिलना है, यह फैसला आलाकामन करता है.’
उन्होंने बताया कि कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में 5 राज्यों में होने वाले चुनावों पर चर्चा की गई है और इस पर बात हुई है कि सभी राज्यों में चुनाव कैसे जीतना है.
इसके साथ पायलट ने बताया कि राजस्थान कांग्रेस में अंतर्कलह की स्थिति पर काबू पा लिया गया है और अब कांग्रेस एकजुटता के साथ विधानसभा चुनाव लड़ेगी. साथ ही, 2024 का लोकसभा चुनाव इंडिया गठबंधन साथ लड़ेगा और जीत दर्ज कर सरकार बनाएगा.
Also Read: ‘आंखों में धूल झोंकने वाला…’ महिला आरक्षण बिल को लेकर मायावती ने उठाए सवाल