जल्द बंद हो सकता है आकासा एयरलाइन, 43 पायलटों ने दिया इस्तीफा

Sandesh Wahak Digital Desk : एविएशन इंडस्ट्री के दिन अच्छे नहीं चल रहे है, वहीं अब एक बड़ी खबर आकासा एयर से आ रही है। जहाँ बताया जा रहा है कि इस एयरलाइन पर बंद होने का खतरा मंडराने लगा है, वहीं चौकानें वाली बात ये हैं कि इस एयरलाइन को केवल 13 महीने पहले ही धूमधाम से लांच किया गया था।

वहीं बाजार के बिग बुल कहे जाने वाले दिवंगत राकेश झुनझुनवाला के निवेश वाली इस कंपनी की 13 महीने में ही बुरी हालत हो गई है, कंपनी के 43 पायलटों अचानक एक साथ इस्तीफा दे दिया है। वहीं 43 पायलटों के एक साथ इस्तीफा देने के कारण कंपनी को हर रोज 24 फ्लाइट कैसिंलस करनी पड़ रही है, इसके साथ ही कंपनी ने खुद ये माना है कि उसपर बंद होने का खतरा मंडराने लगा है।

दिल्ली हाईकोर्ट में कंपनी ने कहा कि इस तरह अचानक इतने इस्तीफों से कंपनी बंद होने की कगार पर पहुंच गई है, आकासा ने पायलट्स यहां से इस्तीफा देकर एयर इंडिया में ज्वाइन कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार इन पायलटों नें नोटिस पीरियड क सर्व नहीं किया, वहीं आकासा एयर हर रोज 120 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है लेकिन अचानक से इतनी भारी तादाद में इस्तीफो के कारण कंपनी को अगस्त के महीने नें करीब 600 फ्लाइट्स कैसिंल करनी पड़ी।

Also Read: तेजी से बढ़ रही मैसेजिंग की लोकप्रियता, भारत दुनिया में सबसे आगे- मार्क जुकरबर्ग

Get real time updates directly on you device, subscribe now.