अब ट्विटर यूज करने के देने होंगे पैसे, नहीं मिलेगा ब्लू टिक

Sandesh Wahak Digital Desk: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर स्पैम और बॉट से निपटने के लिए एलन मस्क पेड वेरिफिकेशन सिस्टम लाए हैं. इसकी मदद से कंपनी ने कई लाख बॉट अकाउंट्स को प्लेटफार्म से हटाया है. हालांकि, एक्स पर कई ऐसे अकाउंट अभी भी एक्टिव हैं.

आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, एलन मस्क जल्द ही एक्स को पूर्ण रूप से पेड सर्विस में बदल सकते हैं, ताकि बॉट्स को प्लेटफॉर्म से खत्म किया जा सके.

मतलब ये हुआ कि जल्द आपको ट्विटर यूज करने के लिए पैसे देने होंगे. ये अपडेट उन लोगों के लिए है, जो फिलहाल फ्री में ट्विटर की सेवा ले रहे हैं. वहीं, जिन यूजर्स ने ट्विटर ब्लू का सब्सक्रिप्शन लिया हुआ है, उन्हें कोई भुगतान अलग से नहीं करना होगा.

वैसे ये जानकारी सामने नहीं आई है कि ट्विटर लॉगिन के लिए कितने रुपये देना होगा. लेकिन, ये तय है कि इसका चार्ज ट्विटर ब्लू यानि एक्स प्रीमियम से कम होगा.

Twitter Elon Musk

फिलहाल, कंपनी ब्लू टिक के लिए मोबाइल पर 900 रुपये भारत में लेती है. बता दें कि एलन मस्क पेमेंट सिस्टम को सभी के लिए इसलिए ला रहे हैं ताकि बॉट्स को कम किया जा सके. इसमें आपको कंपनी ब्लू टिक नहीं देगी. ब्लू टिक के लिए आपको एक्स प्रीमियम की सर्विस ही लेनी होगी.

एक इंटरव्यू में एलन मस्क ने ये जानकारी दी कि अब हर महीने 550 मिलियन से ज्यादा यूजर्स ट्विटर पर एक्टिव हैं और हर दिन 100 से 200 मिलियन के बीच पोस्ट प्लेटफॉर्म पर अपलोड होती हैं.

 

Also Read: भारत में लॉन्च हुआ Honor90 5G, जानें इसकी दमदार परफॉर्मेंस

Get real time updates directly on you device, subscribe now.