ईरान और अमेरिका के बीच 5 कैदियों की हुई अदला बदली, 6 अरब डॉलर भी लौटाएगा अमेरिका
Sandesh Wahak Digital Desk: ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बरकरार है, वहीं दोनों देशों की दुश्मनी के बीच कैदियों की अदला बदली हुई है। जिसके तहत अमेरिका ने 5 कैदी मांगे, जिसे ईरान की राजधानी तेहरान से रवाना कर दिया गया। यह कैदी वहां से कतर पहुंचे। वहीं बंदियों के कतर पहुंचने के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि ईरान में कैद 5 निर्दोष अमेरिकी आखिरकर अपने वतन वापस लौट रहे हैं।
जब ये कैदी विमान से कतर पहुंचे तो वहां अमेरिकी राजदूत ने इन बंदियों से मुलाकात की। जानकारी के अनुसार कतर एयरवेज ने तेहरान के मेहराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी, इसका उपयोग पहले भी कैदियों की अदला बदली में किया जाता रहा है। बता दें कैदियों की अदला-बदली की प्रक्रिया अभी जारी है, इसके पहले दिन में अधिकारियों ने बताया था कि कभी फ्रीज की गई करीब 6 अरब डॉलर (49 हजार 976 करोड़ रुपए) की ईरानी संपत्ति कतर पहुंचने के बाद कैदियों की यह अदला-बदली होगी।
वहीं यह अदला-बदली के मुख्य शर्तों में से है, जहाँ कैदियों की अदला-बदली का मतलब यह नहीं है कि अमेरिका और ईरान के बीच तनाव कम हो गया है। वहीं दोनों देशों के बीच ईरान के परमाणु कार्यक्रम सहित विभिन्न मुद्दों पर तनाव की स्थिति अभी भी बरकरार है।
Also Read: US: आसमान में टकरा गए दो विमान, दो लोगों की हुई मौत